बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU में शामिल हो सकते हैं चंद्रिका राय, CM नीतीश से हैं प्रभावित - chandrika rai on rjd

आरजेडी विधायक की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद ये कयास लगना शुरू हो गया है कि चंद्रिका राय जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. हालांकि ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने इस बात से पल्ला झाड़ लिया.

चंद्रिका राय
चंद्रिका राय

By

Published : Feb 13, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 7:13 PM IST

पटना: आरजेडी विधायक और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. ऐसे संकेत खुद चंद्रिका राय ने दिए हैं. चंद्रिका राय ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार से प्रभावित हैं. हालांकि, पार्टी में शामिल होने की बात पर चंद्रिका राय ने कहा कि ये बाद की बात है, इसपर अभी कुछ बोलना ठीक नहीं है.

चंद्रिका राय ने आरजेडी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आरजेडी काम कर रही है, कहीं अनुशासन नहीं दिखता है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को वैसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए जो पार्टी की मर्यादाओं का ख्याल नहीं रखते हों.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

'बिहार में CM नीतीश ने किया काम'

चंद्रिका राय और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार से मिले हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में काफी काम किया है, जो विकास के लिहाज से बहुत अच्छा है. चंद्रिका राय ने यहां तक बताया कि वे नीतीश कुमार से काफी प्रभावित हैं.

इस वजह से RJD से नाराज हैं चंद्रिका

बता दें कि बेटी ऐश्वर्या और दामाद तेज प्रताप के बीच के चल रहे विवाद के बाद से वे लगातार लालू यादव से नाराज चल रहे हैं. जब से ऐश्वर्या का तलाक का मामला सामने आया है, उसके बाद से ही वे लगातार आरजेडी और लालू परिवार से दूर हैं. वहीं, तलाक का मामले सामने आने के बाद से ही है यह कयास लगाया जा रहा था कि विधायक चंद्रिका राय आरजेडी को छोड़कर किसी अन्य पार्टी का रुख कर सकते हैं.

Last Updated : Feb 13, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details