बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नॉमिनेशन के बाद बोले RJD प्रत्याशी- जनता और पार्टी के लिए करूंगा काम

बुधवार को आरजेडी के तीनों नए प्रत्याशियों ने विधान परिषद की सीट के लिए नॉमिनेशन कर दिया है. इसके बाद प्रत्याशियों ने कहा कि हम और हमारी पार्टी जनता के लिए काम करते हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 24, 2020, 6:20 PM IST

पटना: राजद के एमएलसी पद के लिए आज 3 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया. जिसमें रामबली चंद्रवंशी, फारुख शेख और सुनील कुमार सिंह शामिल हैं. नॉमिनेशन करने के बाद प्रत्याशी रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि जिस कदम पर लालू प्रसाद चल रहे थे, उसी पर तेजस्वी यादव चल रहे हैं.

नॉमिनेशन करते राजद प्रत्याशी सुनील कुमार

राजद प्रत्याशी रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि राजद ने मौका दिया है. जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेचैनी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 15 साल से अति पिछड़ा समाज को मूर्ख बना रहे हैं.

नॉमिनेशन करते राजद प्रत्याशी फारुख शेख

'राजद में टूट का नहीं पड़ेगा असर'
वहीं, एमएससी प्रत्याशी फारुख शेख ने कहा कि हम राजद से काफी दिन से जुड़े हैं. हम कोई बड़े कारोबारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम महज राजद के छोटे कार्यकर्ता हैं. राजद में टूट का कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रत्याशी ने कहा कि लोगों का आना जाना काम है. लेकिन जो जनता की पार्टी होती है, वह हर परिस्थिति में हर चुनौती का सामना कर लोगों की सेवा करती है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रत्याशी सुनील कुमार ने दी जानकारी
तीसरे प्रत्याशी ने सुनील सिंह ने बताया कि लालू प्रसाद यादव से और राजद से हमारा पुराना संबंध है. लेकिन उस कारण हमें यह मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हम 16 साल से बिस्कोमान के चेयरमैन हैं और किसानों और अन्य लोगों की मांग थी कि मुझे विधान परिषद भेजा जाए. जिस पर विचार करने के बाद आज मुझे मौका दिया गया है. वहीं, राजद में हुई टूट पर उन्होंने कहा कि इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

नॉमिनेशन करते राजद प्रत्याशी रामबली चंद्रवंशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details