पटना: सिमरी बख्तियारपुर से उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले आरजेडी प्रत्याशी मो. जफर आलम ने पार्टी नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ उन्होंने एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सब को धोखा दिया, उसका बदला जनता ने ले ही लिया है.
जफर आलम ने एनडीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस उपचुनाव में भी सरकार ने पूरा जोर लगा दिया था. बिहार सरकार के तमाम अधिकारी, पदाधिकारी और नेता सिमरी बख्तियारपुर में कैंप कर रहे थे. लेकिन, फिर भी लोगों ने आरजेडी पर ही भरोसा जताया.
नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत करती राबड़ी देवी जफर आलम का NDA पर आरोप
नवनिर्वाचित आरजेडी विधायक ने अपनी जीत की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जनता को त्रस्त कर दिया. सरकार की सभी योजनाएं फेल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि नल-जल, गली-नली आदि योजनाएं सब फेल हो गई हैं. मो. आलम ने कहा कि बिहार में बाढ़ से लोगों की काफी परेशानी बढ़ी है. दो साल से लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं मिली है. उन्होंने सरकार पर लापरवाही का आरोप बताते हुए कहा कि उपचुनाव में हार उनकी विफलता का नतीजा है.
पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट राबड़ी आवास पर हुआ स्वागत
बता दें कि शुक्रवार को जफर आलम आरजेडी नेता राबड़ी देवी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे. यहां मो. जफर आलम का स्वागत किया गया. फिलहाल राबड़ी आवास से नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक की खबर आ रही है.