बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, कहा- सरकार के इंतजाम पर नहीं है भरोसा

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार में वायरस को लेकर आरजेडी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

By

Published : Mar 6, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 8:18 PM IST

आरजेडी विधायक
आरजेडी विधायक

पटना: कोरोना वायरस को लेकर आरजेडी के विधायक डरे हुए हैं और मास्क लगाकर घूम रहे हैं. आरजेडी के समीर महासेठ विधानसभा भी मास्क लगाकर ही पहुंचे. आरजेडी विधायक ने कहा सरकार के इंतजाम पर भरोसा नहीं है. होली की छुट्टी में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आ रहे हैं लेकिन उनकी जांच की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है.

बिहार में कोरोना वायरस का अब तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. बावजूद इसके आम से लेकर खास लोग जागरूक है. वहीं बिहार में सबसे बड़ा विरोधी दल आरजेडी के विधायक कोरोना वायरस से डरे हुए हैं. आरजेडी विधायक समीर महासेठ शुक्रवार को विधानसभा में मास्क लगाकर पहुंचे. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए न कहा कि सरकार केवल टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी तैयारी होने का दावा कर रही है. समीर महासेठ का यह भी कहना था कि होली की छुट्टी में बड़ी संख्या में लोग बिहार आ रहे हैं लेकिन उनकी कोई जांच-पड़ताल की व्यवस्था नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इस वारयस के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवा के लोगों को प्रशिक्षित नहीं किया जा रहा है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

बीजेपी एमएलसी ने भी लगाया मास्क
कोरोना के जारी अलर्ट को लेकर बीजेपी के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय भी मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे. उनके मास्क लगाने को लेकर विपक्ष को निशाना साधने का मौका मिल गया. यही वजह रही कि आरजेडी के विधायक मास्क लगाकर घूमते नजर आए और उन्होंने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया.

Last Updated : Mar 6, 2020, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details