पटना:बिहार विधान मंडल काशीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. पांच दिनों तक चलने वाले विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में जरूर आएंगे और जनता की आवाज को मजबूती के साथ रखेंगे.
विधानसभा में जनता की आवाज मजबूती से उठाएंगे तेजस्वी यादव- RJD - शीतकालीन सत्र
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. इस बार के शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें निर्धारित की गयी हैं.
इन मुद्दों को उठाएगा विपक्ष
आरजेडी एमएलए विजय प्रकाश ने कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. इसके अलावा किसानों का मुद्दा और शिक्षा से संबंधित मुद्दे इन सभी को सदन में उठाया जाएगा.
अनंत सिंह भी विधानसभा में रहेंगे मौजूद
बता दें कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. इस बार के शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें निर्धारित की गयी हैं. इस बार खास बात ये रहेगी कि एके-47 रखने के मामले में जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह भी विधानसभा में मौजूद रहेंगे, विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 से 28 नवंबर तक चलेगा.