पटना:प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने समाने है. जहां बिहार सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर सफाई देते नजर आ रही है, वहीं विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. इस बीच बढ़ती बेरोजगारी पर मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jeevesh Mishra) ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार पिछले दो साल में चार लाख ईपीएफओ का रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं आरजेडी विधायक समीर सेठ ने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री जी को गलत आंकड़े दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र के साथ राज्य के सतत विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील : राज्यपाल
बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है. लेकिन श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा का दावा है कि पिछले 2 साल में कोरोना के बावजूद साढ़े चार लाख लोगों ने ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन किया है. मंत्री जीवेश मिश्रा का कहना है कि कोई भी ईपीएफओ का आंकड़ा देख सकता है. हम लोगों ने जो वादा किया है 20 लाख रोजगार देने का, वह 2025 से पहले आंकड़ों के साथ सबको उपलब्ध कराएंगे. लेकिन जिनको नहीं दिख रहा है और सत्ता में आने के लिए बेचैन है. उन्हें हम कुछ नहीं कह सकते हैं.