बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईपीएफओ रजिस्ट्रेशन के दावे पर RJD विधायक का तंज, कहा- आंकड़े गलत - पटना लेटेस्ट न्यूज

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि दो साल में बिहार सरकार ने चार लाख ईपीएफओ का रजिस्ट्रेशन किया गया है. वहीं आरजेडी विधायक ने श्रम संसाधन मंत्री के दावों का गलता बताते हुए कहा (RJD MLA targets on Minister Jeevesh Mishra ) कि उनको अधिकारी गलत जानकारी दे रहे है. पढ़ें पूरी खबर....

बिहार में बेरोजगारी मुद्दे पर पक्ष विपक्ष आमने सामने
बिहार में बेरोजगारी मुद्दे पर पक्ष विपक्ष आमने सामने

By

Published : Feb 25, 2022, 11:09 PM IST

पटना:प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने समाने है. जहां बिहार सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर सफाई देते नजर आ रही है, वहीं विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. इस बीच बढ़ती बेरोजगारी पर मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jeevesh Mishra) ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार पिछले दो साल में चार लाख ईपीएफओ का रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं आरजेडी विधायक समीर सेठ ने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री जी को गलत आंकड़े दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र के साथ राज्य के सतत विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील : राज्यपाल

बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है. लेकिन श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा का दावा है कि पिछले 2 साल में कोरोना के बावजूद साढ़े चार लाख लोगों ने ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन किया है. मंत्री जीवेश मिश्रा का कहना है कि कोई भी ईपीएफओ का आंकड़ा देख सकता है. हम लोगों ने जो वादा किया है 20 लाख रोजगार देने का, वह 2025 से पहले आंकड़ों के साथ सबको उपलब्ध कराएंगे. लेकिन जिनको नहीं दिख रहा है और सत्ता में आने के लिए बेचैन है. उन्हें हम कुछ नहीं कह सकते हैं.


इधर, आरजेडी विधायक समीर महासेठ (RJD MLA Samir Seth) ने कहा कि मंत्री विवेक मिश्रा को कोई गलत आंकड़ा दे दिया होगा. पहले भी मधुबनी में भी उन्होंने रोजगार के लिए जो रजिस्ट्रेशन की बात की थी, वह सही नहीं था. आरजेडी विधायक ने कहा कि मधुबनी-दरभंगा में ही मंत्री का ग्राफ लगातार गिर रहा है. जब मधुबनी में ही बेरोजगारों की फौज खड़ी है तो बिहार की स्थिति समझा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:बीजेपी MLA के बयान पर हंगामा है क्यों बरपा? हरिभूषण ठाकुर ने मुसलमानों को ऐसा क्या कह दिया..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details