पटना: बेलागंज विधायक सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 5 दिसम्बर को लालू जी से मुलाकात हुई. वर्तमान में लालू जी का स्वास्थ्य सही नहीं है. क्योंकि लालू जी पहले काफी चुस्त-दरूस्त दिखते थे.
RJD विधायक का बड़ा बयान- 'लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं, चेहरा हुआ काला' - सुरेन्द्र प्रसाद यादव ट्वीट
लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर बेलागंज विधायक सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा है कि उनका चेहरा हल्का काला हो रहा है. यह उनके प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय है.
प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय
बेलागंज विधायक ने लिखा है कि उनका चेहरा काफी व्हाइट हुआ करता था. लेकिन वर्तमान में उनका चेहरा हल्का काला हो रहा है. जो कहीं न कहीं उनके प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय है.
'गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार'
विधायक सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने आगे लिखा कि- 'जिस प्रकार से वर्तमान में बिहार में सरकार का गठन हुआ है. वो कहीं न कहीं आने वाले समय में स्थिर नहीं रह पाएगी. बंगाल चुनाव के बाद बिहार का राजनीतिक परिदृश्य बदलेगा और नीतीश कुमार की सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी.