पटना: मानदेय और नियमतीकरण की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर छठे दिन भीपंचायत वार्ड सचिवों का धरना (Panchayat Ward Secretary Protest) जारी है. वहीं, सोमवार को आरजेडी विधायक सुदय यादव (RJD MLA Suday Yadav) ने भी धरनास्थल पर जाकर प्रदर्शनकारियों का अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी इनके साथ है.
ये भी पढ़ें: अचानक गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे तेजस्वी, वार्ड सचिवों से मिलकर कहा- आपके साथ खड़ा हूं मैं
जहानाबाद से आरजेडी विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने पंचायत वार्ड सचिवों से मुलाकात के बाद कहा कि वार्ड सचिवों के साथ ये सरकार अन्याय कर रही है. आरजेडी इनके आंदोलन के साथ है. हमारे नेता तेजस्वी यादव भी धरनास्थल पर इनलोगों के पास आए थे. उन्होंने भी इनकी लड़ाई को मजबूत करने का वादा किया था. विधायक ने कहा कि जबतक इनलोगों की मांग पूरी नहीं हो जाती, लड़ाई जारी रहेगी.
"हमारे नेता तेजस्वी यादव भी यहां आए थे और इनसे वादा किया था कि वो उनके साथ हैं. आज हम भी आए हैं. इनकी लड़ाई को हम लोग सदन से लेकर सड़क तक लड़ेंगे. हम चाहते है कि इनको न्याय मिले और सरकार मानदेय के साथ-साथ स्थायीकरण की मांग को पूरा करे"- सुदय यादव, आरजेडी विधायक, जहानाबाद