पटना:बिहार के पूर्वमुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) के आवास के अंदर सीबीआई की छापेमारी (CBI Raid on Rabri Devi Residence) चल रही है. सूचना मिलने के बाद राजद के विधायक भी राबड़ी आवास के बाहर पहुंच रहे हैं. शेखपुरा से राजद के विधायक विजय सम्राट यहां पहुंचे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जिस तरह की घटना सुनने को मिली है वह गलत है. ऐसे हालात में राबड़ी आवास के अंदर छापेमारी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जान बूझकर यह काम करवा रही है और क्यों करवा रही है यह मीडिया के लोग जान रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Big Breaking : राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा
राजद विधायक का केंद्र सरकार पर निशाना: राजद के विधायक मुकेश रोशन ने कहा है कि सीबीआई का छापा जान बूझकर राबड़ी देवी के आवास पर मरवाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के राजनीतिक समीकरण बिहार में बन रहे थे. इसको देखकर ही केंद्र सरकार यह सब करवा रही है, जो कि गलत है. विधायक ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव भी नहीं हैं, लालू यादव भी बीमार हैं. उसके बावजूद सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू की गई है, यह कहां का न्याय है. उन्होंने कहा कि हम लोग झुकने वाले नहीं हैं. हम लोगों की लड़ाई जारी रहेगी.