पटना/नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन अभी भी जारी है. बिहार के आरा से आरजेडी विधायक अनवर आलम और बरौली से आरजेडी विधायक नैमतुल्लाह खान ने इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया है.
CAA के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने जामिया पहुंचे RJD विधायक, कहा- नहीं हटेंगे पीछे - आरजेडी विधायक नैमतुल्लाह खान
आरजेडी के विधायकों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में चल रहे विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है. बिहार के आरा से विधायक अनवर आलम और बरौली से विधायक नैमतुल्लाह खान ने कहा है कि पूरा बिहार जामिया के छात्रों के साथ खड़ा है.
'CAA के खिलाफ है RJD'
बिहार से आए दोनों विधायकों ने सीएए के खिलाफ आवाज उठाई. विधायक नैमतुल्लाह खान ने कहा कि ये बिल लोगों को धर्म के आधार पर बांटने वाला है. उन्होंने कहा जामिया की तर्ज पर बिहार में भी इस बिल के खिलाफ बराबर प्रदर्शन चल रहा है, वहां भी बड़ी संख्या में लोग इस बिल को नकार रहे हैं. नैमतुल्लाह खान ने कहा कि यदि लोगों की नागरिकता देखनी है तो आजादी के समय शहीदों की संख्या इंडिया गेट पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. वहां मुसलमानों के पूर्वजों के नाम दर्ज हैं, उन्हें देखें.
'मुस्लिम देशों को किया टारगेट'
नैमतुल्लाह खान ने ये भी कहा कि जान-बूझकर तीन मुस्लिम देशों को टारगेट किया गया. ताकि ये दिखाया जा सके कि वहां अल्पसंख्यकों के खिलाफ कैसा व्यवहार किया जाता है. वहीं, आरा से विधायक अनवर आलम ने कहा कि ये कानून संविधान के खिलाफ है, जब तक ये कानून सरकार वापस नहीं लेती, प्रदर्शन जारी रहेगा.