बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक का आरोप- नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद अपराधियों को नहीं गिरफ्तार कर रही पुलिस - जान से मारने की धमकी

आरजेडी विधायक सरोज यादव ने कहा कि रंगदारी और फायरिंग की घटना के बाद मैंने नामजद केस दर्ज कराया है, बावजूद इसके पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

आरजेडी विधायक सरोज यादव

By

Published : Sep 28, 2019, 3:26 PM IST

पटना:राजद के बड़हरा विधायक सरोज यादव ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आरजेडी विधायक ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और मुख्यमंत्री सुशासन का राग अलाप रहे हैं. जिस राज्य में विधायक सुरक्षित नहीं हैं वहां आम जनता का क्या हाल होगा, ये तो भगवान ही जानते हैं.

उन्होंने कहा कि जान-माल की सुरक्षा की मांग को लेकर जब हमने मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना दिया तो पटना पुलिस ने मेरे ऊपर ही केस दर्ज कर दिया. सरोज यादव ने कहा कि मामले में नामजद केस भी दर्ज किया गया है बावजूद इसके पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना यह है कि अपराधी एसपी कार्यालय के पीछे ही रहता है फिर भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं.

बयान देते आरजेडी विधायक सरोज यादव

अभीतक अपराधी की नहीं हुई गिरफ्तारी
बता दें कि कुछ दिनों पहले विधायक से 10 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. मोबाइल पर मैसेज कर रंगदारी की मांग की गई थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसके बाद अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सरोज यादव मुख्यमंत्री आवास के पास धरने पर बैठ गये थे. मामले को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा गया. लेकिन पुलिस अभीतक अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details