बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाहुबली MLA रीतलाल बोले लालू का आदेश हुआ तो लड़ेंगे पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव, नहीं मिला टिकट तो बगावत.. - बाहुबली विधायक रीतलाल यादव

बिहार के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने पाटलीपुत्र से लोकसभा लड़ने की मंशा जाहिर की है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में मीडिया को बताया कि अगर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का आदेश हुआ तो वो पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अगर पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो बगावत...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 8:09 PM IST

लालू के खास विधायक रीतलाल यादव की पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा

पटना : लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने कमर कस ली है. इसके लिए तेजस्वी ने दो दिनों तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. तेजस्वी यादव ने राजद के विधायकों के साथ-साथ सभी नेताओं से संगठन को लेकर फीडबैक लिया. लोकसभा चुनाव में अब किसको कहां से टिकट दिया जाएगा इसकी भी चर्चा होने लगी है. राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव से जब यह पूछा गया कि क्या आप पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़िएगा तो उन्होंने सवाल के जवाब को लालू यादव और मीसा भारती पर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- बाहुबलियों के साथ हैं तेजस्वी यादव? जानें राजद का जवाब

''हमारी तैयारी लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की बात रही तो वहां पर अगर हमारे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का, बहन मीसा जी का आदेश होगा हम वो करेंगे. अभी इस सीट को लेकर कुछ चर्चा नहीं हुआ है. हमारे लिए पार्टी सबसे ऊपर है. पार्टी का जो आदेश होगा वह करेंगे. हम तो पार्टी के एक सिपाही हैं. सिपाही के नाते जो हमें करना है, वह हम कर रहे हैं. कोई दूसरा उम्मीदवार भी होगा तो उसे हमें जिताना भी है.''- रीतलाल यादव, आरजेडी विधायक, दानापुर



पाटलीपुत्र से लड़ना चाहते हैं लालू के खास रीतलाल: रीतलाल यादव ने बातों-बातों में ही यह इच्छा जाता दिया है कि वह पाटलिपुत्र लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. साथ ही रीत लाल यादव ने यह भी कहा है कि अगर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश होगा तो हम इसके लिए भी तैयार हैं. आपको बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ीं थीं. लोकसभा चुनाव में वहां भाजपा के सांसद रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को मात दी थी.

रीतलाल ने प्रकट की इच्छा: कयास लगाया जा रहा है कि इस बार राजद के विधायक रीतलाल यादव को वहां से लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट दिया जाएगा. कहीं ना कहीं आज जिस तरह का बयान रीत लाल यादव ने दिया है, इससे स्पष्ट है कि राजद विधायक रीतलाल यादव की इच्छा है कि वह भाजपा सांसद रामकृपाल यादव के खिलाफ पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ें. अब देखना यह है कि लालू यादव पाटलिपुत्र क्षेत्र को लेकर क्या फैसला लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details