पटना:देशभर में होली का त्योहार (Holi Festival 2022) मनाया जा रहा है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में होली का आनंद ले रहे हैं लेकिन बिहार में आज भीलालू यादव की कुर्ता फाड़ होली (Kurtafad Holi Of Lalu Yadav) सबसे अलग और खास थी. यही वजह है कि जब बजट सत्र के अंतिम दिन बिहार विधानसभा में होली खेली जा रही थी, तब राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) याद आ गए. तमाम विधायक कहते हैं कि होली तो हर कोई खेलता है लेकिन लालू की होली (Lalu Ki Holi) की बात ही सबसे अलग थी.
ये भी पढ़ें:RJD विधायकों ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल, बोले- 'लालू जी को कर रहे हैं मिस.. उनके बिना होली फीका'
कुर्ता फाड़ होली, लालू का देसी अंदाज: लालू आवास में होली उत्सव के एक सप्ताह पहले ही तैयारी शुरू हो जाती थी. कीचड़ और रंगों के लिए अलग नाद का निर्माण किया जाता था. होली के दिन लालू यादव तमाम कैबिनेट के साथियों के साथ कुर्ता फाड़ होली खेलते थे. अंत-अंत तक लालू का भी कुर्ता फट जाता था. यहां तक कि लालू पत्रकारों के कुर्तों को भी फाड़ दिया करते थे. फिलहाल लालू डोरंडा कोषागार मामले में सजा मिलने के बाद बीमारी के कारण रिम्स में इलाज करवा रहे हैं. आरजेडी समर्थकों को लालू की कमी खूब खल रही है. विधायक होली तो मना रहे हैं, लेकिन उनके अंदर मायूसी भी है.
शाम में गुलालःलालू यादव की होली के लिए लोग सुबह सात बजे से ही उनके आवास पर पहुंचने लगते थे. उनका दरवाजा सभी के लिए खोल दिया जाता था. फाग के बीच रंग का दौर चलता था. दोपहर होने तक कुर्ताफाड़ होली शुरू हो जाती थी. नेता व कार्यकर्ता का भेद मिट जाता था. लोग लालू यादव का कुर्ता भी फाड़ देते थे. दोपहर के बाद शाम में अबीर-गुलाल और होली गायन का दौर शुरू होता था. होली के लोक गीतों के बीच लालू यादव खुद ढोल बजाते थे.