पटना (मसौढ़ी): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नामांकन के छठे दिन मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय में दो उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराया. राजद से रेखा पासवान और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा भरा है. मसौढी विधानसभा में राजद ने एक बार फिर से सिटिंग सीट के विधायक को टिकट दिया है.
पटना: नामांकन के छठे दिन राजद विधायक रेखा पासवान ने भरा पर्चा - पटना
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नामांकन के छठे दिन मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय में दो उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल किया.
राजद उम्मीदवार रेखा पासवान के नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद भारी संख्या मे समर्थकों की भीड उमड़ पड़ी. वहीं रेखा देवी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मसौढी में विकास से अछूते हर गांव में विकास कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसौढी अनुमंडल अस्पताल को जिंदा किया जाएगा. यहां पोस्टमार्टम की सुविधा दी जाएगी. पोस्टमार्टम कि सुविधा नहीं रहने से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं डिलीवरी ऑपरेशन की सुविधा बहाल होगी.
बांकी बचे विकास कार्यों को किया जाएगा पूरा
रेखा पासवान ने कहा कि इस विधानसभा में वो बतौर विधायक पांच साल विधायक रही हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें एक फिर से मौका दिया है. रेखा पासवान ने कहा कि मसौढ़ी में बांकी बचे विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा.