पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislative Assembly) में आरजेडी और विपक्ष के कई सदस्यों ने यूरिया को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि यूरिया की लगातार किल्लत बनी रही. यहां तक कि कई लोगों की लाइन में लगने के कारण मौत भी हो गई. आरजेडी विधायक ने कृषि मंत्री के जवाब पर असंतोष जताया और कहा कि सरकार सदन को मिस लीड कर रही है. सरकार की तरफ से कृषि मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे थे. जिन किसानों की मौत हुई सरकार ने मुआवजा भी नहीं दिया है. कृषि मंत्री ने माना कि यूरिया की जांच में बड़ी संख्या में नकली यूरिया भी मिला है.
ये भी पढ़ें-UP के बाद अब बिहार विधानसभा में बुलडोजर की गूंज, मंत्री ने कहा- '10 तल्ला क्यों ना ठोक लें.. बचेंगे नहीं'