बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा की 'बिहार यात्रा' को RJD विधायक ने बताया 'वसूली यात्रा', बोले- इससे जनता को फायदा नहीं - बिहार यात्रा को RJD विधायक ने बताया वसूली यात्रा

जदयू विधान पार्षद सह नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बिहार यात्रा (Bihar Yatra) पर सियासत तेज हो गयी है. राजद विधायक राकेश रोशन (MLA Rakesh Roshan) ने इस पर अपना बयान देते हुए कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा की ये वसूली यात्रा है. पढें पूरी खबर...

RJD MLA Rakesh Roshan Reaction
RJD MLA Rakesh Roshan Reaction

By

Published : Jul 10, 2021, 4:04 PM IST

पटना:जदयू (JDU) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) शनिवार से बिहार यात्रा (Bihar Yatra) पर निकले हैं. जिसको लेकर उन्होंने बगहा के वाल्मीकिनगर से यात्रा (Bihar Yatra From Bagaha) की शुरुआत की है. इस पर राजद विधायक राकेश रोशन (MLA Rakesh Roshan) ने कहा कि इस यात्रा से जनता को कोई फायदा नहीं होगा. आज जो यात्रा उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं ये उनकी वसूली यात्रा है.

यह भी पढ़ें -बगहा से उपेन्द्र कुशवाहा ने की 'बिहार यात्रा' की शुरुआत, कहा- पार्टी को नंबर 1 बनाना लक्ष्य

विधायक ने कहा कि राज्य की जनता कोरोना से त्रस्त है. राज्य सरकार लोगों को कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है. आज उनके नेता यात्रा पर निकले हैं, ये किस तरह की यात्रा है. इससे जनता को क्या फायदा होगा, जनता जानती है. जदयू के नेताओं ने लगातार उनको ठगने का काम किया है. इस बार भी कुछ ऐसा ही करेंगे.

"पहले भी जदयू के लोगों ने कई तरह की यात्राएं बिहार में की है. मुख्यमंत्री ने जब यात्रा की तो आमजनों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं, आज जो यात्रा उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं ये उनकी वसूली यात्रा है. सभी जिलों में वो यात्रा के नाम पर अधिकारियों से वसूली करेंगे. जो पहले से जदयू के नेता करते रहे हैं."-राकेश रोशन, राजद विधायक

देखें वीडियो

बता दें कि रालोसपा के जदयू में विलय के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को जदयू में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लिहाजा उपेंद्र कुशवाहा ने अभी से बागडोर संभाल लिया है और पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से उन्होंने अपनी यात्रा भी शुरू कर दी है.

उपेंद्र कुशवाहा का जिलावार दौरा और प्रवास कार्यक्रम इस प्रकार से है. 10 जुलाई यानी आज से पश्चिम चंपारण से यात्रा के पहले चरण की शुरुआत हुई है. 11 जुलाई को मोतिहारी, 12 जुलाई सीतामढ़ी, 13 जुलाई मधुबनी, 22 जुलाई रोहतास, 23 जुलाई कैमूर, 24 जुलाई बक्सर और 25 जुलाई को उपेंद्र कुशवाहा भोजपुर में रहेंगे.

बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कोरोना, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका सुनिश्चित करने पर भी चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें -

नीतीश की राह पर कुशवाहा: चंपारण से शुरू करेंगे यात्रा, दलितों के घर होगी भूंजा पार्टी

JDU से RCP सिंह को साइड लाइन किये जाने की तैयारी! पार्टी में खेमेबाजी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details