पटना:जदयू (JDU) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) शनिवार से बिहार यात्रा (Bihar Yatra) पर निकले हैं. जिसको लेकर उन्होंने बगहा के वाल्मीकिनगर से यात्रा (Bihar Yatra From Bagaha) की शुरुआत की है. इस पर राजद विधायक राकेश रोशन (MLA Rakesh Roshan) ने कहा कि इस यात्रा से जनता को कोई फायदा नहीं होगा. आज जो यात्रा उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं ये उनकी वसूली यात्रा है.
यह भी पढ़ें -बगहा से उपेन्द्र कुशवाहा ने की 'बिहार यात्रा' की शुरुआत, कहा- पार्टी को नंबर 1 बनाना लक्ष्य
विधायक ने कहा कि राज्य की जनता कोरोना से त्रस्त है. राज्य सरकार लोगों को कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है. आज उनके नेता यात्रा पर निकले हैं, ये किस तरह की यात्रा है. इससे जनता को क्या फायदा होगा, जनता जानती है. जदयू के नेताओं ने लगातार उनको ठगने का काम किया है. इस बार भी कुछ ऐसा ही करेंगे.
"पहले भी जदयू के लोगों ने कई तरह की यात्राएं बिहार में की है. मुख्यमंत्री ने जब यात्रा की तो आमजनों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं, आज जो यात्रा उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं ये उनकी वसूली यात्रा है. सभी जिलों में वो यात्रा के नाम पर अधिकारियों से वसूली करेंगे. जो पहले से जदयू के नेता करते रहे हैं."-राकेश रोशन, राजद विधायक
बता दें कि रालोसपा के जदयू में विलय के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को जदयू में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लिहाजा उपेंद्र कुशवाहा ने अभी से बागडोर संभाल लिया है और पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से उन्होंने अपनी यात्रा भी शुरू कर दी है.