पटनाःबिहार की 17वीं विधानसभा के पहले सत्र में हिस्सा लेने और शपथ ग्रहण करने के लिए तमाम विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं. सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा के इस्लामपुर से आरजेडी की टिकट पर जीतकर आए राकेश रोशन भी पहली बार विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात की.
विधायक राकेश रोशन ने कहा कि नालंदा जिले में नीतीश कुमार के काम की चर्चा पूरे देश में होती है. लेकिन हकीकत इससे अलग है.
'इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 दर्जन ऐसे गांव और मोहल्ले हैं, जहां बुनियादी सुविधा जैसे सड़क और पानी की समस्या है. हमारी प्राथमिकता होगी कि इन समस्याओं से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाई जाए'- राकेश रोशन
बयान देते विधायक राकेश रोशन ये भी पढ़ेंःसदन में सरकार को घेरने को तैयार विपक्ष, आक्रामक लग रहे तेवर
'बेईमानी नहीं होती तो और बेहतर रिजल्ट देते'
इस्लामपुर के नवनिर्वाचित विधायक राकेश रोशन ने ये भी कहा कि क्षेत्र को अनुमंडल में तब्दील करना हमारी जिम्मेवारी है इसके लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा.
राकेश रोशन कहते हैं कि बेशक नीतीश कुमार के किले में हमने सेंधमारी करने में सफलता हासिल की. लेकिन सत्तापक्ष ने जिस तरह से तांडव कर बेईमानी की है अगर वह नहीं होता तो हम और बेहतर रिजल्ट देते.