पटनाः राज्य में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं. जिन्हें विभिन्न जिलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. कई प्रवासियों के क्वॉरेंटाइन से भागने की खबरें भी सामने आ रही है. इसको लेकर आरजेडी ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को रखने की बजाय जांच करके उन्हें घर भेजा जा सकता है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की बजाय कोरोना जांच कर मजदूरों को भेजा जाए घर- RJD विधायक
आरजेडी विधायक ने कहा कि लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से वापस आ रहे हैं. जो एक साथ रहना, खाना सब कर रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है.
संक्रमण का खतरा
आरजेडी विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से वापस आ रहे हैं. जो एक साथ रहना, खाना सब कर रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है. साथ ही कोई रेड जोन तो कोई ग्रीन जोन से वापस आ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में करोड़ों का खर्च
राहुल तिवारी ने कहा कि सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में जो व्यवस्था की है, वो नाकाफी है. मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की बजाय अविलंब उनका कोरोना जांच करवाया जाए और पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको क्वॉरेंटाइन किया जाए. इससे सरकार क्वॉरेंटाइन सेंटर में जो करोड़ों का खर्च कर रही है, उससे बचा जा सकता है.