पटना में आरजेडी विधायकों की बैठक पटना:आज भी पटना में आरजेडी विधायकों की बैठकचल रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर लगातार दूसरे दिन तमाम विधायकों, पूर्व विधायकों और जिलाध्यक्षों की अहम बैठर हो रही है. रविवार को जहां उत्तर बिहार के सभी प्रमंडलों की बैठक हुई थी, वहीं आज दक्षिण बिहार के 4 प्रमंडलों के विधायकों की बैठक हो रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव के आवास पर RJD की बैठक खत्म, संगठन मजबूती को लेकर विधायकों-जिलाध्यक्षों से वन टू वन हुई बात
"कल नॉर्थ बिहार की बैठक हुई थी, आज साउथ बिहार के 4 प्रमंडल के विधायकों की मीटिंग हो रही है. संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होनी है"- चित्तरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी
दक्षिण बिहार के आरजेडी विधायकों की बैठक:आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि संगठन को किस तरह से मजबूत किया जाए और संगठन की खामी को दूर करने पर बैठक में चर्चा होनी है. उन्होंने कहा कि आज दक्षिण बिहार के चार प्रमंडल के विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, विधान पार्षद और प्रखंड अध्यक्षों को भी बुलाया गया है और उनके साथ बैठक की जा रही है. बूथ लेवल तक राष्ट्रीय जनता दल का संगठन किस तरह से मजबूत हो, मुख्य रूप से इस पर ही विचार किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर?:जब चित्तरंजन गगन से पूछा गया कि क्या यह लोकसभा चुनाव की तैयारी है? तब उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव है तो जाहिर है कि उसको लेकर भी तैयारी हो रही है. अभी से संगठन की मजूबती के लिए काम करेंगे, तभी तो 2024 चुनाव तक पार्टी और संगठन की तैयारी पूरी हो पाएगी.
तेजस्वी ने खुद संभाली कमान:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की गैरमौजूदगी के बीच तेजस्वी यादव ने खुद पार्टी की तैयारियों की कमान संभाल ली है. पिछले दो दिनों से वह लगातार विधायकों और जिलाध्यक्षों के साथ रणनीति पर मंथन कर रहे हैं. हालांकि उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और मंत्री तेजप्रताप यादव समेत तमाम बड़े नेता भी बैठक में मौजूद हैं.