बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेज ब्रदर्स' के बगैर ही राजद विधायक दल की हुई बैठक - राबड़ी देवी

राबड़ी आवास पर राजद विधायक दल की बैठक हुई. तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के बगैर ही यह बैठक हुई.

राजद विधायक दल की बैठक.

By

Published : Feb 12, 2019, 7:05 PM IST

पटना: बजट सत्र के दूसरे दिन राबड़ी आवास पर राजद विधायक दल की बैठक हुई. तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के बगैर ही यह बैठक हुई. ऐसे में बैठक की अध्यक्षता राबड़ी देवी ने की.

बैठक में पहुंचे राजद के प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह पूरी तरह चुनाव से प्रभावित है.सरकार ने सिर्फ अपना चेहरा चमकाने की कोशिश की है. बजट से किसानों को घोर निराशा हुई है.

आलोक मेहता ने कहा कि बजट की तमाम खामियों को उजागर किया जाएगा. बजट सत्र में राजद की क्या भूमिका होगी इसे लेकर चर्चा हुई. किन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी इस पर भी चर्चा हुई.

राजद विधायक दल की बैठक और आलोक मेहता से बातचीत करते संवाददाता अमित वर्मा.

दरअसल, यह बैठक सोमवार को ही होनी थी लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तबीयत खराब होने की वजह से बैठक स्थगित कर दी गई थी. अब यह बैठक राबड़ी आवास पर हुई. हालांकि इसमें भी तेजस्वी यादव तबीयत खराब होने की वजह से उपस्थित नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details