रोहतासःजिले के डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने नीतीश सरकारको लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के सारे विधायक और मंत्री नशा करते हैं. यहां तक की सरकार के मुखिया खुद नीतीश कुमार भी इससे अछुते नहीं है. विधायक यहीं ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार रोजाना गांजा पीते हैं. जांच कराएंगे तो इसकी पुष्टि हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना पर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग खत्म, कहा- सर्वदलीय बैठक के बाद लेंगे निर्णय
खुद करते हैं नशा तो दूसरों को कैसे देते हैं छोड़ने की सलाह
दरअसल, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े शिक्षक स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन देने पहुंचे थे. इसी मौके पर फतेह बहादुर सिंह, नीतीश सरकार पर हमला बोल-बोलते यह सब बोल गए. उन्होंने कहा 'जब सरकार के मुखिया खुद नशा कर रहे हैं, तो वे किस हक से दूसरों को नशा छोड़ने की सलाह देते हैं. यदि घर का मुखिया ही नशा करेगा और बच्चों को नशा करने से मना करेंगे क्या बच्चे उनकी बात मानेंगे? सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार को नशा मुक्त होना होगा, उसके बाद बिहार नशामुक्त होगा.'
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है. जिसे लेकर सरकार की खूब किरकिरी भी होती है. लेकिन प्रशासन और सरकार शराब के अवैध धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.