पटनाःरोहतास जिले के डेहरी से आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर के होटल से शराब की खाली बोतलें बरामद होने के बाद पत्रकारों ने उनसे विधानसभा के शीतलानीन सत्र के पहले दिन इस बावत सवाल किया. विधायक फतेह बहादुर ने (RJD MLA Fateh Bahadur Clarified On Liquor Bottles recovery) इसे सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि डेहरी में 20 होटल हैं, लेकिन छापेमारी सिर्फ उनके ही होटल में क्यों हुई?
इसे भी पढ़ें- RJD विधायक के होटल में पुलिस का छापा, तलाशी में मिली शराब की खाली बोतलें
"शराब नहीं, शराब की खाली बोतल मिली है. पुलिस ने यह दिखाया है. लेकिन सवाल ये है कि होटल से जो शराब की खाली बोतलें मिली है, वह शराब डेहरी तक पहुंची कैसे? पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक मिली खाली बोतलें काफी पुरानी है. यह सरकार की साजिश है. पुलिस ने ही बताया है कि बोतलें काफी पुरानी हैं. हमारे शहर में 20 होटल है लेकिन छापेमारी सिर्फ हमारे होटल में क्यों हुई है?"-फतेह बहादुर, आरजेडी विधायक