बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी MLA ने नीतीश को बताया 'कॉन्ट्रैक्चुअल CM', कहा- BJP हाथ हटा ले तो छिन जाएगी गद्दी - पटना न्यूज

आरजेडी के पांच एमएलसी के जेडीयू में शामिल होने के बाद से विधायकों का राबड़ी आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है. हालांकि इस पर विधायकों का कहना है कि चुनाव के पहले छोटी-मोटी घटना होती रहती है.

ajeya yadav
ajeya yadav

By

Published : Jun 23, 2020, 8:43 PM IST

पटना: आरजेडी में हुई टूट के बाद पार्टी में एक तरह से भगदड़ मच गई है. विधायक राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मिलने के लिए लगातार उनके आवास पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी विधायक एज्या यादव भी 10 सर्कुलर पार्टी के शीर्ष नेता से मिलने पहुंचीं.

राबड़ी आवास जाती आरजेडी विधायक एज्या यादव

आरजेडी विधायक एज्या यादव ने कहा कि किसी के आने-जाने से आरजेडी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है. लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहेगा. एज्या यादव ने ये भी कहा कि यहां पार्टी के शीर्ष नेता से मिलने की कोई खास वजह नहीं है. सभी विधायक अक्सर यहां आते हैं और मुलाकात करते हैं.

'15 साल के विकास का हिसाब दें सीएम'
आरजेडी विधायक ने कहा कि 15 साल में विकास क्या हुआ है, मुझे तो कुछ नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा कि कुछ घंटों की बारिश में सड़कें पानी में डूब जाती हैं. आरजेडी विधायक ने ये भी कहा कि यहां टीचर से लेकर डॉक्टर सभी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री भी कॉन्ट्रैक्ट पर ही हैं. जब तक बीजेपी का साथ है, मुख्यमंत्री जी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना हाथ हटा लेगी, वे खत्म हो जाएंगे. एज्या यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को कॉन्ट्रैक्ट पर कर दिया गया है. दो-चार बिल्डिंग बनाने से विकास नहीं होता है.

'जनता सिखाएगी सबक'
आरजेडी विधायक ने कहा कि जनता सब देख रही है और सब जानती है. आने वाले चुनाव में जनता कॉन्ट्रैक्ट वालों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के 5 एमएलसी के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मास पार्टी आरजेडी ही है.

देखें खास रिपोर्ट

'जनता को आरजेडी पर भरोसा'
एज्या यादव ने कहा कि बिहार की जनता और सभी विधायकों को आरजेडी पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि जनता को लालू यादव और तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा है. आरजेडी विधायक ने ये भी कहा कि रघुवंश प्रसाद हमारे पार्टी के अभिभावक हैं. हमेशा उनकी बात सुनी जाती है. आगे भी सुना जाएगी. पार्टी में सब कुछ ठीक है और पार्टी मजबूत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details