सरायकेला/पटना :बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र आरजेडी विधायक चेतन आनंद (RJD MLA Chetan Anand) और वैशाली की पूर्व सांसद लवली आनंद बुधवार को आदित्यपुर पहुंचे. जहां झारखंड क्षत्रीय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के आवास पर उनका क्षत्रीय समाज द्वारा अभिनंदन किया गया.
ये भी पढ़ें-आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा- नीतीश कुमार हैं दगाबाज, पीठ पर घोंपते हैं खंजर
इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक चेतन आनंद ने बताया कि 29 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पटना के गांधी मैदान में सिंह गर्जना रैली करने जा रहे हैं, जिसमें देशभर से करीब पांच लाख लोग जुटेंगे. इसी क्रम में वे अपनी मां लवली आनंद के साथ जमशेदपुर प्रवास पर हैं. ताकि यहां से काफी संख्या में उनके समर्थक उस रैली में शामिल हो सकें.