बिहार

bihar

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: तेज प्रताप मेरे लिए चुनाव प्रचार करेंगे- चंद्रिका राय - rjd candidate

चंद्रिका राय ने दावा किया कि तेज प्रताप यादव उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे. क्योंकि वे राजद के स्टार प्रचारकों में से एक हैं.

चंद्रिका राय

By

Published : Mar 29, 2019, 7:50 PM IST

पटना: लालू परिवार का गढ़ माना जाने वाला सारण लोकसभा सीट पर इस बार लालू के समधी चंद्रिका राय को उतारा गया है. एक तरफ उनके दामाद तेज प्रताप यादव चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ चंद्रिका राय ने दावा किया है कि तेज प्रताप उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

कई सालों तक लालू यादव सारण का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. पिछली बार राबड़ी देवी यहां से चुनाव लड़ी थी और इस बार राजद को जीत दिलाने की जिम्मेदारी चंद्रिका राय के कंधे पर है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने दावा किया कि इस बार सौ फ़ीसदी उनकी जीत तय है. क्योंकि वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया है. उनसे लोगों को काफी नाराजगी है और उस नाराजगी का खामियाजा रूडी को इस बार भुगतना पड़ेगा.

चंद्रिका राय से बात करते संवाददाता अमित वर्मा

मेरे लिए प्रचार करेंगे तेज प्रताप- चंद्रिका राय
चंद्रिका राय ने यह भी दावा किया कि भले ही परिवार में परेशानियां हैं, लेकिन यह परेशानी उनकी जीत में बाधा नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव इस बार उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे. क्योंकि वे राजद के स्टार प्रचारकों में से एक हैं और उन पर राजद के प्रत्येक उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details