पटना: राजद विधायक भोला यादव शनिवार को लालू यादव से मुलाकात कर रांची से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव की तबीयत में पहले से अच्छा सुधार है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से समस्या यह है कि वह अवसाद से ग्रसित हो रहे हैं. क्योंकि सप्ताह में सिर्फ 3 लोगों को ही मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर वह लोगों के बीच रहें तो उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो सकता है.
झारखंड सरकार की ये है तुगलकी फरमान- भोला यादव
भोला यादव ने कहा कि और सब कैदियों से लोग सामान्य रूप से मिल रहे हैं. लेकिन सिर्फ लालू यादव से सप्ताह में 1 दिन मात्र 3 लोगों को मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल में ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन झारखंड सरकार और जेल के अधिकारी इस तरह का काम कर रहे हैं, जो कि दुर्भावना से ग्रसित कार्य है. उन्होंने कहा कि पता नहीं किस तरह से झारखंड सरकार इस तरह की तुगलकी फरमान जारी कर रखा है कि लालू यादव से सप्ताह में शनिवार को सिर्फ 3 लोग ही मिल सकते हैं. ये तुगलकी फरमान है, जेल मैनुअल में ऐसा कुछ नहीं है.