बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव की तबीयत में पहले से सुधार, लेकिन अवसाद से हो रहे हैं ग्रसित: भोला यादव - ETV Bharat Bihar

भोला यादव ने कहा कि और सब कैदियों से लोग सामान्य रूप से मिल रहे हैं. लेकिन सिर्फ लालू यादव से सप्ताह में 1 दिन मात्र 3 लोगों को मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल में ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन झारखंड सरकार और जेल के अधिकारी इस तरह का काम कर रहे हैं, जो कि दुर्भावना से ग्रसित कार्य है.

राजद विधायक भोला यादव

By

Published : Jul 20, 2019, 9:05 PM IST

पटना: राजद विधायक भोला यादव शनिवार को लालू यादव से मुलाकात कर रांची से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव की तबीयत में पहले से अच्छा सुधार है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से समस्या यह है कि वह अवसाद से ग्रसित हो रहे हैं. क्योंकि सप्ताह में सिर्फ 3 लोगों को ही मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर वह लोगों के बीच रहें तो उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो सकता है.

राजद विधायक भोला यादव से खास बातचीत


झारखंड सरकार की ये है तुगलकी फरमान- भोला यादव
भोला यादव ने कहा कि और सब कैदियों से लोग सामान्य रूप से मिल रहे हैं. लेकिन सिर्फ लालू यादव से सप्ताह में 1 दिन मात्र 3 लोगों को मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल में ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन झारखंड सरकार और जेल के अधिकारी इस तरह का काम कर रहे हैं, जो कि दुर्भावना से ग्रसित कार्य है. उन्होंने कहा कि पता नहीं किस तरह से झारखंड सरकार इस तरह की तुगलकी फरमान जारी कर रखा है कि लालू यादव से सप्ताह में शनिवार को सिर्फ 3 लोग ही मिल सकते हैं. ये तुगलकी फरमान है, जेल मैनुअल में ऐसा कुछ नहीं है.

'लालू लोगों के बीच रहेंगे तो जल्द ठीक हो जाएगी तबीयत'
राजद विधायक ने साफ-साफ कहा कि झारखंड सरकार और जेल के अधिकारी लालू प्रसाद यादव को तंग कर रहे हैं. दुर्भावना से ग्रसित होकर के इस तरह का काम किया जा रहा है. अगर लालू यादव लोगों के बीच रहेंगे तो उनकी तबीयत बहुत जल्द ही ठीक हो जाएगी.

'राजनीतिक मुलाकात नहीं थी'
एक सवाल के जवाब में भोला यादव ने कहा कि जो भी लोग आज लालू प्रसाद यादव से मिले किसी की राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. सिर्फ हालचाल जानने के लिए रघुवंश बाबू, शिवानंद तिवारी, तेजस्वी यादव उनसे मिले हैं. सब की मुलाकात अलग-अलग होती है. क्या बात हुई है, हम तो नहीं बता सकते हैं लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि झारखंड सरकार लालू यादव के साथ ज्यादती कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details