पटना:बिहार की राजनीति में तेजी से घटनाक्रम बदल रहे है. पिछले दिनों वीआईपी पार्टी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद बीजेपी के नेता मुकेश सहनी से इस्तीफा देने की मांग कर रहे है. इस राजनीतिक घटनाक्रम पर आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर निशाना साधा (RJD MLA Bhai Virendra target on BJP Party) है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने मुकेश सहनी के पेट में खंजर भोंक दिया है.
यह भी पढ़ें:मुकेश सहनी को BJP ने ठुकराया तो कांग्रेस ने बढ़ाया 'हाथ', कहा- साथ आईये, हमारे यहां कोई पीठ में खंजर नहीं मारेगा
आरजेडी नेता का मुकेश सहनी को सलाह:आरजेडी विधायक ने कहा कि बीजेपी हमेशा छोटी और गरीबों की पार्टी को तोड़ने का काम करती है. बीजेपी ने ही मुकेश सहनी से बयान दिलवाया था कि तेजस्वी यादव ने पीठ में छुरा भोंका है, अब बीजेपी वालों ने मुकेश सहनी के पेट में खंजर भोंक दिया है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को अब इससे सबक लेना चाहिए और जहां सम्मान मिले वही जाना चाहिए.
बीजेपी यही काम करती है. गरीबों और छोटी पार्टियों को हमेशा तोड़ने का काम करती है. बीजेपी वालों ने ही मुकेश सहानी को सिखाया था कि आप मुकेश सहानी ऐसा बयान देना कि तेजस्वी ने हमारे पीठ में खंजर भोंका है. आज बीजेपी ने पीठ में नहीं पेट में खंजर भोंक दिया है. अब मुकेश सहनी को चेतना चाहिए. अपने सही जगह जाना चाहिए और वैसे जगह जाना चाहिए जहां उनको सही सम्मान मिले. -भाई वीरेन्द्र, आरजेडी विधायक
वीआईपी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल:बता दें कि वीआईपी पार्टी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए है. जिसके बाद से वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) सियासी तौर पर अकेले पड़ गए है. इधर, बीजेपी के नेता लगातार उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहे है. जिस पर संशय की स्थिति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:पार्टी में फूट के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में बोले सहनी- नहीं मानता किसी को शहंशाह, झुकूंगा नहीं..
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP