आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र पटना:सीएम नीतीश कुमार (Bhai Virendra On CM Nitish Kumar) की तरफ से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बनाये जाने के बयान आये दिन मीडिया में आते रहते हैं. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर तब और पुख्ता मुहर लग गई, जब राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने इस संदर्भ में अपना बयान दिया.
पढ़ें- बोले मांझी- 'नीतीश जी आप तो PM बनने वाले हैं, तेजस्वी संभालेंगे बिहार'
बोले भाई बीरेंद्र- 'तेजस्वी होंगे सीएम नीतीश के उत्तराधिकारी':बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मीडिया से बातें करते हुए भाई बीरेंद्र ने कहा कि इस बारे में जब मैंने सीएम से कहा कि आपका बहुत अच्छा बयान आया है, तब सीएम का कहना था कि सही बात है. मेरे बाद तेजस्वी बिहार को देखेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या 2025 के पहले तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाएगी? भाई बीरेंद्र ने कहा कि ये तय करना हमारे शीर्ष नेतृत्व का काम है. हमारा कार्य नहीं है.
"नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति में जाना चाहिए इसपर मुझे कुछ नहीं बोलना है. नीतीश कुमार अभी सीएम है और जब वह छोड़ेंगे तब ही न कोई दूसरा बनेगा और राजनीति करेगा. राजनीति करने वाला राजनीति ही करता है और देश की सेवा करता है. चाहे वो राज्य की सेवा करे या देश की."- भाई बीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, राजद
पहले भी हो चुकी है बयानबाजी:बता दें कि तेजस्वी यादव काे मुख्यमंत्री बनाये जाने काे लेकर पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी हाे रही है. राजनीतिक फिजा में यह बात नीतीश के एक बयान के बाद ही तेज पकड़ी. दरअसल नीतीश ने एक मौके पर तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वे चाहते हैं कि युवा पीढ़ी आगे आएं. इस बयान के बाद यह हवा चलने लगी कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे और नीतीश केंद्र की राजनीति में सक्रिय हाेंगे. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश काे तेजस्वी को सत्ता सौंपकर आश्रम खोलने की सलाह दी थी. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान गया में जीतन राम मांझी ने भी तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम कहकर संबोधित तक कर दिया था. एक बार फिर से इस बात को राजद प्रवक्ता के बयान ने हवा दे दी है.