बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने थाली पीट कर किया वर्चुअल रैली का विरोध, नीतीश सरकार पर साधा निशाना - rjd mla bhai virendra opposes virtual rally

अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में मनेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भाई वीरेंद्र ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थाली पीटकर विरोध किया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार को फेल बताया.

विधायक भाई वीरेंद्र
विधायक भाई वीरेंद्र

By

Published : Jun 7, 2020, 1:35 PM IST

पटना:बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. रविवार को शाह की वर्चुअल रैली होनी है. इसके विरोध में आरजेडी ने गरीब अधिकार दिवस मनाया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मनेर विधानसभ क्षेत्र से विधायक भाई वीरेंद्र ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास के बाहर थाली पीटकर बीजेपी की रैली का विरोध किया.

आरजेडी ने मनाया गरीब अधिकारी दिवस

मौके पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि गरीबों को उनका अधिकार दिलाने के लिए और अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी थाली बजा रही है. उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी गरीबों की आवाज है. हम प्रवासियों को रोजगार और दो वक्त का भोजन दिला कर रहेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

शाम 4 बजे शाह की वर्चुअल रैली
बता दें कि बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह रविवार शाम 4 बजे वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार की जनता को संबोधित करेंगे. उमीद जताई जा रही है कि बीजेपी इस वर्चुअल रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. वहीं, दूसरी ओर बिहार की बड़ी विपक्षी पार्टी राजद इस कार्यक्रम का विरोध करने में लगी है. इस क्रम में रविवार को बिहार के सभी जिलों और प्रखंडों में आरजेडी के नेता, कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर जमकर विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details