पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आते ही जीते हुए पार्टी के उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्र में जीत का जश्न मनाने में लगे हुए हैं. वहीं, मनेर विधानसभा से आरजेडी पार्टी की तरफ से अपने जीत का हैट्रिक लगाने के बाद भाई वीरेंद्र मनेर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र की मनेर प्रखंड और बिहटा प्रखण्ड के तमाम जनता ने उनका फूल मालाओं और ढोल बाजे के साथ स्वागत किया.
हैट्रिक लगाने वाले RJD विधायक भाई वीरेंद्र मनेर पहुंचे, लोगों ने किया जोरदार स्वागत - RJD MLA Bhai Virendra
आरजेडी पार्टी से 2010 से मनेर विधानसभा से चुनाव लड़ते आ रहे भाई वीरेंद्र लगातार तीन बार विजय हुए हैं. इस विधानसभा चुनाव 2020 में 35 हजार वोटों से विजय हुए हैं. जीत की हैट्रिक लगाने वाले मनेर विधानसभा से इकलौते विधायक भाई वीरेंद्र बन चुके हैं.
लोगों ने किया स्वागत
मनेर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं है. मनेर विधानसभा की जनता की जीत है और मुझे पूर्ण विश्वास था कि मनेर की जनता मुझे पर विश्वास करते हुए मुझे विजय करवाएगी. उन्होंने मनेर में चल रहे उनके विरोध और अन्य बातों को खारिज करते हुए कहा कि मनेर विधानसभा क्षेत्र में कोई विरोध का आवाज नहीं था. मुझे शुरु से ही पूर्ण विश्वास था कि इस बार भी मुझे मनेर की जनता विजय जरूर करवाएगी. इस विश्वास पर मैं पूरी तरह खरा उतरूंगा.
हैट्रिक लगाने वाले विधायक भाई वीरेंद्र
उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इन लोगों के मार्गदर्शन और सहयोग से मुझे एक बार फिर मनेर विधानसभा से जीत मिली. गौरतलब है कि आरजेडी पार्टी से 2010 से मनेर विधानसभा से चुनाव लड़ते आ रहे भाई वीरेंद्र लगातार तीन बार विजय हुए हैं. जिसके बाद वह काफी खुश भी हैं. वहीं, इस विधानसभा चुनाव 2020 में 35 हजार वोटों से विजय हुए हैं. इस तरह जीत की हैट्रिक लगाने वाले मनेर विधानसभा से इकलौते विधायक भाई वीरेंद्र बन चुके हैं.