बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, इसमें शामिल सरकारी महकमा भी होगा बेनकाब: भाई बीरेंद्र - ईटीवी भारत

Bihar Poisonous Liquor Case बीजेपी के हंगामे पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि छपरा शराब कांड से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

chhapra hooch tragedy
chhapra hooch tragedy

By

Published : Dec 16, 2022, 2:27 PM IST

आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र

पटना:बिहार में जहरीली शराबसे अब तक 54 लोगों की मौत (Bihar Hooch Tragedy) हो चुकी है. वहीं बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जमकर शोर शराबा (Fourth Day Of Bihar Assembly Session) किया. बीजेपी नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है. वहीं बीजेपी की ओर से राजभवन मार्च भी किया गया. इस पर आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि शराबियों और शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है. जो अधिकारी इसमें शामिल होंगे उन पर भी कार्रवाई होगी. (chhapra hooch tragedy)

पढ़ें- 'पीओगे तो मरोगे ही..' : बोले नीतीश कुमार- 'दारु से मौत पर 1 पैसा भी मुआवजा नहीं'

'जहरीली शराब कांड में तेजी से कार्रवाई': भाई बिरेंद्र (rjd mla bhai birendra targets bjp) ने कहा कि जब बीजेपी एनडीए सरकार में थी तो हम लोगों का कार्य स्थगन नियम 53 के तहत स्वीकृत नहीं करती थी और आज हंगामा कर रही है. विपक्ष का काम ही हंगामा करना है लेकिन शराबियों और शराब से जुड़े तस्करों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है. भाई बीरेंद्र ने कहा कि अब पूरे मामले में कार्रवाई हो रही है और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है.



"बीजेपी जब सरकार में थी तो हम कार्यस्थगन का जब भी प्रस्ताव देते थे तो उसे स्वीकृत नहीं करती थी. सरकार तत्पर है. शराब से जुड़े लोग और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सरकार कानून सख्ती से लागू करने में लगी है."- भाई बीरेंद्र, राजद के वरिष्ठ नेता

शराब कांड पर BJP का राजभवन मार्च : इससे पहले बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत (Chhapra Hooch Tragedy) को लेकर शुक्रवार को भी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले सदन के बाहर हंगामा किया. इसके बाद जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई तो बीजेपी के सदस्य हाथ में पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा: इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी कई बार विपक्षी सदस्यों को अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते रहे, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर विपक्ष के सदस्य हंगामा करते रहे. विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर मार्शलों ने विधायकों के हाथ से पोस्टर छीन लिए. विपक्षी सदस्य शराबबंदी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में विपक्षी सदस्यों को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी की मांग भी की.

सीएम नीतीश ने कही ये बात: बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड पर सीएम नीतीश ने साफ कर दिया है कि मृतकों के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा. वहीं अब पुलिस भी संदेह के घेरे में आ गई है, क्योंकि थाने में जब्त स्प्रिट गायब है. आशंका है कि इसी स्प्रिट से जहरीली शराब बनाई गई थी. अब इस मामले में पुलिस की एक टीम जांच कर रही है. इस बीच, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शराब से मौत पर जोरदार हंगामा जारी रहा. सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दारु पीकर मरेंगे तो सरकार एक पैसा भी मुआवजा नहीं देगी. (bihar assembly winter session) (CM Nitish Kumar on death due to alcohol)

ABOUT THE AUTHOR

...view details