पटना:बिहार के दो जिलों में रामनवमी के मौके पर हुए भारी बवाल और हंगामा के बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भाजपा पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है. दिल्ली में दंगा हुआ वहां पर तो शासन बीजेपी एनडीए की चलती है. प्रशासन की बागडोर भी भाजपा के द्वारा संभाली जाती है, वहां कैसे दंगा हुआ था. अब जब बिहार में दंगा हुआ बीजेपी हम से पूछ रही है, लेकिन बिहार की जनता भी जानती है कि भाजपा मतलब सबसे बड़का झूठा पार्टी और दंगा कराने वाली पार्टी के रूप में जानी जाती है.
Bihar Violence: 'भाजपा सबसे बड़ी झूठी और दंगा कराने वाली पार्टी, बिहार में भी कराया बवाल'- भाई वीरेंद्र - विधायक भाई वीरेंद्र का भाजपा पर हमला
बिहार में हुए रामनवमी पर बवाल को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि भाजपा पार्टी सबसे बड़ा झूठा और दंगा पार्टी के रूप में जानी जाती है. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा केवल देश के विभिन्न राज्यों में दंगा कराना चाहती है, जिससे की उसकी सत्ता चल सके.
"भाजपा केवल देश के विभिन्न राज्यों में दंगा कराने चाहती है जिससे उसकी सत्ता चल सके. जब आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी तब ये लोग अंग्रेजों की दलाल बने हुए थे और आज देश के गद्दी पर बैठ कर देश का माहौल बिगाड़ने का काम भाजपा कर रही है, लेकिन हमारी बिहार सरकार यह चलने नहीं देगी. प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार है और बिहार में दंगा जो भी करेंगे उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सख्त से सख्त सजा दिया जाएगा किसी को बख्शा नहीं जाएगा"-भाई वीरेंद्र, राजद विधायक
घटना को लेकर बिहार में राजनीति तेजः गौरतलब हो कि रामनवमी के मौके पर बिहार के नालंदा और सासाराम में भारी दंगा और बवाल हुआ था. जिसमें काफी लोग घायल भी हुए थे और कई लोग की मौत हुई थी यहां तक कि असामाजिक तत्वों के द्वारा कई घरों को जलाया भी गया था हालांकि पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तारी भी की है. इसको लेकर बिहार डीजीपी आरएस भट्टी ने भी लगातार दोनों जिलों का दौरा किया और घटना को लेकर तमाम जानकारी भी ली. अब इस पर बिहार में राजनीति भी जोरों पर है. इस घटना को लेकर जहां बिहार की विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार महागठबंधन और नीतीश कुमार से सवाल कर रही है तो दूसरी और महागठबंधन के लोग भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा के द्वारा ही जिलों में दंगा कराया गया था.