पटना: राजधानी के जमाल रोड के रहने वाले दो चावल व्यवसाई के अपहरण मामले में 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन पुलिस को अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले को लेकर विपक्ष की ओर से सीएम नीतीश पर निशाना साधा जा रहा है. इसी कड़ी में विपक्ष दल के नेता और मोरवा विधायक रणविजय साहू पीड़ित परिवार से मिलने जमाल रोड स्थित ओम राज अपार्टमेंट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर आरोप लगाये.
लापता चावल व्यवसाईयों के परिजनों से मिलने पहुंचे RJD विधायक, सरकार से की जल्द बरामदगी की मांग - पटना के चावल व्यवसाई गायब
पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगमा इलाके से गायब हुए चावल व्यवसायियों का 48 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. जिसको लेकर राजद के विधायक रणविजय साहू चावल व्यवसाई के परिजनों से मिलने पहुंचे.
![लापता चावल व्यवसाईयों के परिजनों से मिलने पहुंचे RJD विधायक, सरकार से की जल्द बरामदगी की मांग पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9859893-300-9859893-1607819855525.jpg)
व्यवसायियों के सकुशल बरामदगी की मांग
राजद विधायक रनविजय साहू ने कहा कि दो चावल व्यवसायियों के अपहरण के बाद व्यवसायियों में डर और आक्रोश का माहौल है. पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे रणविजय साहू ने बिहार सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द दोनों चावल व्यवसाई राकेश कुमार गुप्ता और अमित कुमार गुप्ता की सकुशल बरामदगी की जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ की ओर से दोनों चावल व्यवसायियों को बरामद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.
2 दिन से लापता हैं चावल व्यवसायी
बता दें कि पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगमा इलाके से गायब हुए चावल व्यवसायियों का 48 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस दावा कर रही है दोनों चावल व्यवसायियों को ढूंढने के लिए लगातार जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.