पटना:राजद विधायक नीरज बिना पास वाले कार से ही विधानसभा पहुंचे. विधानसभा में बिना पास वाले कार से आने की इजाजत किसी को नहीं है. इस पर आरजेडी विधायक शक्ति यादव ने सफाई दी और कहा कि नियम का ख्याल सबको रखना चाहिए.
बिना पास वाले कार से विधानसभा पहुंचे राजद विधायक, RJD ने दी ये सफाई - Assembly
शक्ति यादव ने कहा कि विधायक के पास पहचान पत्र था और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही वो अंदर आए हैं. इसमें कहीं से कोई गड़बड़ी वाली बात नहीं है.
बता दें कि विधायकों के लिए विधानसभा की तरफ से गेट के बाहर एक फेरी वाली गाड़ी भी है. जिससे विधायकों को परिसर के अंदर लाया जाता है. जो विधायक गेट के पास किसी भी गाड़ी से आ जाते हैं तो फिर उसी फेरीवाले गाड़ी से उन्हें अंदर लाया जाता है. लेकिन आरजेडी विधायक नीरज जिस काले रंग की गाड़ी से विधानसभा पहुंचे, उसमें विधानसभा का पास नहीं लगा हुआ था.
RJD विधायक ने दी सफाई
आरजेडी विधायक शक्ति यादव ने इस पर सफाई दी. शक्ति यादव ने पहले तो कहा कि विधायक के पास पहचान पत्र था और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही वो अंदर आए हैं. इसमें कहीं से कोई गड़बड़ी वाली बात नहीं है. लेकिन बिना पास वाली गाड़ी से विधायक के आने के सवाल पर शक्ति यादव ने कहा कि नियम का ख्याल सबको रखना चाहिए.