बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM की बिहार यात्रा पर आरजेडी का तंज- 'पहले पिछड़ेपन को दूर करने के लिए करें यात्रा' - etv news

आरजेडी विधायक ने सीएम नीतीश कुमार की बिहार यात्रा (RJD MLA On Bihar yatra Of Cm Nitish) पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कई समस्या हैं. नीति आयोग ने बिहार को हर क्षेत्र में फिसड्डी बताया है. पहले बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए यात्रा करें.

अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आरजेडी विधायक
अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आरजेडी विधायक

By

Published : Nov 30, 2021, 9:04 PM IST

पटनाःसीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की यात्रा (Cm Nitish Kumar Bihar yatra) पर निकलने वाले हैं. बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है और पंचायत चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की शराबबंदी को लेकर यात्रा शुरू होगी. लेकिन आरजेडी के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन (Akhtarul Islam Shaheen On nitish kumar) का कहना है कि मुख्यमंत्री को पिछड़ेपन को दूर करने के लिए यात्रा करनी चाहिए. बिहार में कई समस्या हैं नीति आयोग ने बिहार को हर क्षेत्र में फिसड्डी बताया है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, तेजस्वी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा

पंचायत चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पूरे बिहार की यात्रा पर निकल जाएंगे. 1 महीने से अधिक उनकी यात्रा होगी. लेकिन मुख्यमंत्री की यात्रा पर समस्तीपुर के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कई समस्याएं हैं. नीति आयोग ने भी हर क्षेत्र में बिहार के पिछड़ेपन की बात की है, तो मुख्यमंत्री को बिहार के विकास के लिए यात्रा करनी चाहिए.

'शराबबंदी का समर्थन तो हम लोगों ने भी किया था. लेकिन लागू कराने की जिम्मेवारी सरकार की थी जो पूरा नहीं करा सकी. मुख्यमंत्री मीटिंग करते हैं और ठीक बगल में शराब की बोतलें मिलती हैं. आज भी विधानसभा में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे तो जानकारी ही नहीं है, तो मुख्यमंत्री को संवेदनशील होना चाहिए. मुख्यमंत्री जरूर यात्रा करें लेकिन जनता की जो समस्या है उसका भी निदान करें'-अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक आरजेडी

वहीं, जदयू विधायक भोपाल मंडल का कहना है कि शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री की यात्रा से जागरूकता आएगी और लोगों पर असर उसका पड़ेगा. अच्छी बात है यात्रा होनी चाहिए.

बयान देते आरजेडी और जेडीयू नेता

ये भी पढ़ें:विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 दर्जन से अधिक यात्रा का रिकॉर्ड बनाया है. हर बार चंपारण से यात्रा की शुरुआत करते रहे हैं. अपनी यात्राओं से कई योजनाओं की शुरुआत भी की है. हालांकि इस बार मुख्यमंत्री की यात्रा शराबबंदी के जागरूकता को लेकर होगी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी और उसी समय अधिकारियों को निर्देश दिया था और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के यात्रा की तैयारी भी शुरू कर दी है. अब पंचायत चुनाव के समाप्त होने का इंतजार है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details