पटना:शनिवार से आरजेडी का सदस्यता अभियान(RJD Membership Campaign) शुरू हो गया है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी और अवध बिहारी चौधरी समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ और पुराने नेताओं को सदस्यता का प्रमाण दिया. इस मौके पर विभिन्न प्रदेशों से आए आरजेडी सदस्यों को भी सदस्यता की पर्ची दी गई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इसलिए इसके सदस्यों की संख्या अधिक से अधिक होनी चाहिए. 1000 देकर सक्रिय सदस्य बन सकते हैं. सक्रिय सदस्यों की जिम्मेदारी होगी कि वे कम से कम 25 लोगों को सक्रिय रुप से पार्टी से जोड़ें.
ये भी पढ़ें: लालू यादव ने की RJD के सदस्यता अभियान की शुरुआत, 30 जून तक 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि लालू यादव ने सभी सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग पार्टी को सही तरीके से मजबूत करेंगे, उन्हें सत्ता में भागीदारी का मौका भी मिलेगा.