बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महंगी हुई मेंबरशिप! 5 से बढ़ाकर ₹10 हुआ आरजेडी का सदस्यता शुल्क, सक्रिय सदस्य को देना होगा 1000 - पटना न्यूज

महंगाई का असर मेंबरशिप फी पर भी पड़ा है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी का सदस्यता शुल्क (RJD Membership Fee) 5 से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है. 30 जून तक एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने वरिष्ठ सदस्यों की सदस्यता का रिन्यूअल कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.

आरजेडी का सदस्यता शुल्क महंगा
आरजेडी का सदस्यता शुल्क महंगा

By

Published : Feb 12, 2022, 5:32 PM IST

पटना:शनिवार से आरजेडी का सदस्यता अभियान(RJD Membership Campaign) शुरू हो गया है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी और अवध बिहारी चौधरी समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ और पुराने नेताओं को सदस्यता का प्रमाण दिया. इस मौके पर विभिन्न प्रदेशों से आए आरजेडी सदस्यों को भी सदस्यता की पर्ची दी गई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इसलिए इसके सदस्यों की संख्या अधिक से अधिक होनी चाहिए. 1000 देकर सक्रिय सदस्य बन सकते हैं. सक्रिय सदस्यों की जिम्मेदारी होगी कि वे कम से कम 25 लोगों को सक्रिय रुप से पार्टी से जोड़ें.

ये भी पढ़ें: लालू यादव ने की RJD के सदस्यता अभियान की शुरुआत, 30 जून तक 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य

आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि लालू यादव ने सभी सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग पार्टी को सही तरीके से मजबूत करेंगे, उन्हें सत्ता में भागीदारी का मौका भी मिलेगा.

वहीं, पार्टी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जो लोग वर्तमान सरकार से नाराज हैं या किसी वजह से आरजेडी से दूर हो चुके हैं, उन्हें हम राष्ट्रीय जनता दल से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि संसाधनों और जरूरत को देखते हुए सदस्यता शुल्क 5 से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है लेकिन इसका कोई खास असर नहीं होगा. हमारा जो लक्ष्य है एक करोड़ सदस्य बनाने का, वह हम पूरा करेंगे.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सदस्यता शुल्क अगर 5 से बढ़ाकर 10 रुपए किया गया है तो सदस्यों की जिम्मेदारी भी दोगुनी की गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें और संगठन को मजबूत करें.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी राजद में शामिल, कहा- विदेश जैसा लगता था JDU

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details