पटना:राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (RJD National Executive Meeting) की बैठक में पार्टी के सांगठनिक चुनाव के कार्यक्रम तय किए गए हैं. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी से आरजेडी का सदस्यता अभियान (RJD Membership Campaign) चलेगा. इसके बाद बूथ स्तर पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर का चुनाव होगा. जबकि 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें: 'समाजवादी चोला पहनकर क्या समाजवादी हो जाइएगा', जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (RJD Leader Abdul Bari Siddiqui) ने कहा कि 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, जिसमें वर्ष 2022 से वर्ष 2025 के लिए आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Election of National President of RJD) होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीटिंग के दौरान न केवल सदस्यता अभियान और पार्टी के चुनाव को लेकर चर्चा हुई, बल्कि राज्य और देश के मौजूदा हालात को लेकर भी चर्चा की गई.