पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है. अगस्त क्रांति के मौके पर पार्टी राज्य के सभी प्रखंडों में एक साथ सामूहिक सदस्यता अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी के मुख्य नेता सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस अभियान में भाग लेने के लिए पटना पहुंचने वाले हैं. लेकिन, अभी तक वो मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
RJD के सदस्यता अभियान कार्यक्रम से भी नदारद हैं तेजस्वी, कार्यकर्ताओं को अपने नेता का इंतजार - अगस्त क्रांति
कार्यक्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पहुंचने की खबरें सामने आई है. लेकिन, उनके अब तक नहीं आने से कार्यकर्ता उदास नजर आ रहे हैं. नेताओं को उम्मीद है कि तेजस्वी इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे.
1 करोड़ कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य
दरअसल, आरजेडी इस अभियान के जरिए 1 करोड़ सदस्य को पार्टी से जोड़ने की कवायद कर रही है. इस कार्यक्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पहुंचने की खबरें सामने आई है. लेकिन, उनके अब तक नहीं आने से कार्यकर्ता उदास नजर आ रहे हैं. नेताओं को उम्मीद है कि तेजस्वी इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे.
आंदोलन के रूप में चलेगा अभियान
बता दें कि इससे पहले कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा था कि इस अभियान को पार्टी ने आंदोलन के रूप में लिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा से किसान, छात्र, मजदूर जैसे कमजोर वर्गों के लिए लड़ती आ रही है.