पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव(Bihar Legislative Council Election) के लिए सभी दलों की ओर से जोर आजमाइश तेज हो गई है. इसी क्रम में राजधानी पटना के मसौढ़ी में आरजेडी की ओर से चुनावी बैठक का आयोजन किया गया. जहां पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाकर उनसे वोट की अपील की गई. इस मौके पर महासचिव भोला यादव ने कहा कि इस चुनाव में दूर-दूर तक आरजेडी की लड़ाई में कोई नहीं है. यहां आरजेडी उम्मीदवार कार्तिक सिंह की बड़ी जीत होगी.
आरजेडी की बैठक: पटना में एमएलसी चुनाव को लेकर आरजेडी की बैठक (RJD Meeting Regarding MLC Election) में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान आरजेडी महासचिव भोला यादव ने कहा कि बिहार में इन दिनों नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ घट रही घटनाओं के कारण तमाम प्रतिनिधि नाराज हैं. ऐसे में पूरे बिहार में इस बार आरजेडी उम्मीदवारों जीतना तय है. वर्तमान सरकार के खिलाफ सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि हैं.
अनंत सिंह के करीबी हैं कार्तिक:पटना से आरजेडी के एमएलसी कैंडिडेट कार्तिक सिंह दरअसल मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी दावेदारी काफी मजबूत है. आरजेडी नेताओं का भी दावा है कि उनकी जीत तय है.