बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल और असम चुनाव पर दिल्ली में आरजेडी ने किया मंथन - तेजस्वी यादव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और असम चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आरजेडी की एक अहम बैठक हुई.

RJD meeting
RJD meeting

By

Published : Feb 9, 2021, 8:05 PM IST

नई दिल्ली:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के कारण तेजस्वी यादव इन दिनों दिल्ली में हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और असम चुनाव के मद्देनजर आरजेडी की रणनीति क्या होगी, इसको लेकर दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ एक अहम बैठक की.

आरजेडी की इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक मौजूद रहें.

बैठक करते आरजेडी नेता

ये भी पढ़ें: बंगाल और असम का दौरा सफल, BJP को हराना लक्ष्य : श्याम रजक

बता दें कि बीते दिनों में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर गए थे. इसके बाद शयाम रजक ने इस दौरे को सफल बताया था.

पढ़ें:शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने पर ननिहाल में जश्न का माहौल, मिठाई खिलाकर दी बधाई

पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी से कई मुद्दों पर बातचीत होने की बात श्याम रजक ने कही थी. इसके बाद इस बैठक में अहम माना जा रहा है. हालांकि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और असम विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन मंथन का दौर अभी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details