पटना:बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय को लेकर विपक्षी सदस्य आक्रामक हैं. राजद विधायकों ने सदन की कार्रवाही होने से पहले भी मंत्री के इस्तीफे की मांग की और हंगामा किया. ये सिलसिला सदन के अंदर भी चलता रहा.
ये भी पढ़ें-राजद विधायकों का राजभवन मार्च, बोले तेजस्वी- JDU और BJP का दफ्तर हो गया है विधानसभा
रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग
तमाम विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए और सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद राजद समेत तमाम विपक्षी नेता विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के चेम्बर के आगे धरने पर बैठ गए और काफी देर तक शोर-शराबा किया.
राजद ने किया राजभवन मार्च
राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. मंत्री के स्कूल से शराब की बरामदगी हुई थी. जिसके बाद ना ही मंत्री के खिलाफ कार्रवाई हुई, ना ही दोषियों को चिन्हित किया गया. ऐसे में जब तक मंत्री को बर्खास्त नहीं कर दिया जाता है, तब तक हम हंगामा करते रहेंगे और हमारा विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष के चेम्बर के सामने राजद विधायकों का हंगामा
राजद विधायकों के तल्ख तेवर
बता दें कि राजद विधायकों के तेवर तल्ख हैं और वह पीछे हटने को तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में तमाम विपक्षी नेता राजभवन मार्च कर रहे हैं और भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.