नई दिल्ली/पटनाःराष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. सब कुछ हाथ से निकलता जा रहा है. वॉर टाइम ब्रिटेन में नेशनल गवर्मेंट की अवधारणा को जमीन पर उतारा गया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि इस दिशा में कदम उठाया जाए.
ये भी पढ़ेंः PMCH में 5 तो NMCH में 9 की मौत, CM नीतीश शाम को करेंगे हाईलेवल मीटिंग
'कोरोना से इतने लोगों की मौत हो रही है कि अब श्मशान घाट में जगह नहीं है. लोगों को टोकन दिया जा रहा है. 8-10 घंटे बाद शव के जलने का नंबर आ रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार, विपक्ष और एक्सपर्ट्स सब साथ बैठे और कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी रणनीति पर सबकी राय ली जाये.' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद
उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि कोरोना संक्रमित रसूखदार लोगों को भी अस्पताल में उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं तो सोचिए आम लोगों का हाल कितना बुरा होगा? इस आपात स्थिति से निकलने के लिए केंद्र सरकार को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए.
बता दें देशभर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया. बीते 24 घंटे में 2.17 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं. वहीं, 1,185 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. एक दिन में इतने मामले पहले कभी सामने नहीं आए थे.