पटना: राजधानी के गांधी मैदान में 'संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ' महारैली हो रही है. संयुक्त मोर्चा की तरफ से आयोजित इस महारैली में कन्हैया कुमार के साथ मेधा पाटकर और तुषार गांधी समेत कई नेता भी शामिल हो रहे हैं. हालांकि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इस रैली से दूरी बना रखी है.
गांधी मैदान में 'संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ' महारैली से RJD ने बनाई दूरी - RJD made distance from anti CAA protest
गांधी मैदान में हो रही 'संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ रैली' से आरजेडी ने दूरी बना ली है. हालांकि, इस रैली में कांग्रेस के कई नेता मौजूद हैं. इसके साथ-साथ कन्हैया कुमार समेत कई नामचीन हस्तियों के आने की खबर है.
कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि इस रैली में विपक्ष के तमाम लोग आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएए को लाकर देश में हिंसा का माहौल बना दिया. उन्होंने ये भी कहा कि इस कानून की वजह से पूरी दिल्ली जल गई है. वहीं, सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएए और एनपीआर लाकर पूरे देश में बंटवारा कर दिया है. आरजेडी के इस रैली में नहीं आने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में जगदानंद सिंह से बात हुई थी. जगदानंद सिंह ने कहा कि इस विषय पर वे सोच कर बताएंगे.
इन नेताओं पर भी संशय
बता दें कि सीएए, एनपीआर और एनआर सी के विरोध में आयोजित इस महारैली में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है. महारैली में बिहार में विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की बात भी कही गई थी. हालांकि आरजेडी ने जहां इस महारैली से दूरी बनाई है. वहीं, हम प्रमुख जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने पर भी संशय है.