पटनाः राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक चल रही है. बैठक में 50 से ज्यादा विधायक पहुंचे हैं. लेकिन तेज प्रताप यादव और चंद्रिका राय समेत कई विधायक बैठक से नदारद हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी बैठक में नजर नहीं आए.
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद
10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में आरजेडी विधायक दल की बैठक में पार्टी के कई विधायक और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद हैं. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी भी मौजूद हैं. जहां चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीतियों पर बात होगी.