बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक दल की बैठक से तेजप्रताप नदारद, चंद्रिका राय और सिद्दीकी भी नहीं हुए शामिल - rjd MLA Tej Pratap Yadav

पिछले दिनों राबड़ी देवी रघुवंश प्रसाद सिंह तेज प्रताप यादव समेत कई पार्टी नेताओं ने लालू यादव से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि बैठक में उन्हीं मुद्दों पर बात होगी, जिनपर लालू ने अपनी राय जाहिर की.

patna
आरजेडी विधायक दल की बैठक

By

Published : Feb 8, 2020, 3:20 PM IST

पटनाः राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक चल रही है. बैठक में 50 से ज्यादा विधायक पहुंचे हैं. लेकिन तेज प्रताप यादव और चंद्रिका राय समेत कई विधायक बैठक से नदारद हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी बैठक में नजर नहीं आए.

बैठक में मौजूद विधायक

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद
10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में आरजेडी विधायक दल की बैठक में पार्टी के कई विधायक और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद हैं. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी भी मौजूद हैं. जहां चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीतियों पर बात होगी.

तेज प्रताप यादव बैठक से नदारद
वहीं, बैठक में ना तो रघुवंश सिंह और ना ही पार्टी के विधायक तेज प्रताप यादव और चंद्रिका राय नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी भी बैठक से गैर हाजिर हैं.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः RJD विधायक दल की बैठक शुरू, मिशन 2020 के लिए बन सकती है रणनीति

बिहार बजट को लेकर भी होगी चर्चा
दरअसल आगामी बजट सत्र और साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विधायकों से तेजस्वी यादव फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही वह आगे पार्टी की रणनीति क्या होगी? इस पर भी चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details