बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक दल की बैठक, सदन में कांग्रेस के साथ को लेकर पार्टी ने साधी चुप्पी

राजद विधायक दल की बैठक (RJD legislature party meeting) पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर होगी. बैठक को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बताया कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) की रणनीति पर चर्चा के लिए ये बैठक हो रही है. वहीं कांग्रेस के साथ सदन में समन्वय के सवाल को आलोक कुमार मेहता टाल गए.

राजद विधायक दल की बैठक
राजद विधायक दल की बैठक

By

Published : Nov 29, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 6:52 PM IST

पटना: सदन में बिहार सरकार (Bihar Government) को घेरने की रणनीति को लेकर आज राजद विधायक दल की बैठक होगी. पूर्व मंत्री और राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर ये बैठक (Meeting at Abdul Bari Siddiqui residence) होगी. इस बैठक में राजद के तमाम विधायक और एमएलसी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी यादव- बिहार के डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब

पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta) ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यह एक रूटीन बैठक है. सत्र के पहले तमाम विधायक एक साथ बैठते हैं और सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तय करते हैं.

देखें रिपोर्ट

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) 5 दिनों का है और इस 5 दिन में एक बड़ी बात यह है कि कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) अलग-अलग मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरते नजर आएंगे. जाहिर तौर पर उपचुनाव (By Election) के दौरान दोनों दलों के बीच शुरू हुई तनातनी खत्म नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी ने बिहार पर नीति आयोग की रिपोर्ट को दी चुनौती

कांग्रेस के साथ समन्वय को लेकर जब ईटीवी भारत ने आलोक कुमार मेहता से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टियों में हम दोनों पार्टी शामिल हैं. लेकिन, एक साथ बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान पहले भी नहीं रहा है कि सत्र के पहले कोई संयुक्त बैठक की जाए. कुल मिलाकर देखें तो कांग्रेस के साथ समन्वय को लेकर पूछे गए सवाल का सीधा जवाब देने से आलोक कुमार मेहता बचते दिखाई दिए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 29, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details