बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA के विरोध में RJD नेताओं ने निकाला मशाल जुलूस, कहा- बंद में शामिल होने की अपील - 21 दिसंबर को राजद ने बिहार बंद का आह्वान किया

सीएए और एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर को राजद ने बिहार बंद का आह्वान किया है. वहीं, इस बंद को सफल बनाने के लिए बक्सर, बांका, नालंदा, सारण सहित प्रदेश के कई जिलों में राजद नेताओं ने मशाल जुलूस निकाली. इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की.

बिहार बंद
बिहार बंद

By

Published : Dec 20, 2019, 11:54 PM IST

पटना: नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने के बाद से देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर बिहार के कई लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. साथ ही विपक्षी दलों ने भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया है. इसको सफल बनाने के लिए बक्सर, बांका, नालंदा, सारण सहित प्रदेश के कई जिलों में राजद नेताओं ने मशाल जुलूस निकालकर बंद को सफल बनाने की अपील की है.

बक्सर में राजद ने मशाल जुलूस निकाला
बक्सर में देर शाम राजद नेताओं ने शहर के किला मैदान से वीर कुंवर सिंह चौक, मुनीब चौक, जमुना चौक और ठठेरी बाजार मोड़ तक मशाल जुलूस निकाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नेताओं ने बिहार बंद में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की. इस दौरान सड़क पर उतरे राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि भारत सरकार एनआरसी लागू कर देश में गृह युद्ध कराना चाहती है. जिसके विरोध में हमारे नेता तेजस्वी यादव ने कल बिहार बंद की घोषणा की है.

बक्सर में राजद ने मशाल जुलूस निकाला

बांका में सरकार के विरोध में नारेबाजी
बांका में राजद के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता कायम रखने के लिए सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला. यह जुलूस शहर के शास्त्री चौक से निकलकर अलग-अलग जगहों से होते हुए गांधी चौक पर जाकर समाप्त हुआ. गांधी चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने सीएए और एनआरसी बिल को वापस लेने की मांग की. राजद के पूर्व प्रत्याशी जफरुल हौदा ने बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक जो पास किया गया है. उसके विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया है. इस काले कानून की वजह से संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

बांका में सरकार के विरोध में नारेबाजी

'अल्पसंख्यक तो एक बहाना है, अत्यंत पिछड़ा और दलित निशाना है'
नालंदा में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए बिहारशरीफ में मशाल जुलूस निकाला गया. इसमें महागठबंधन के नेता शामिल हुए. यह जुलूस बिहार शरीफ शहर के देवी सराय चौक से निकाला गया, जो कि शहर के अलग-अलग जगहों से होते हुए अस्पताल चौक पर पहुंचा. जुलूस के माध्यम से लोगों ने बिहार बंद में सहयोग करने की अपील की. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. यहां आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस कानून के माध्यम से अल्पसंख्यक तो एक बहाना है. अत्यंत पिछड़ा और दलित निशाना है.

नालंदा में आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव ने किया विरोध प्रदर्शन

सारण में एकजुट हुए विपक्षी
सारण में बिहार बंद की पूर्व संध्या पर राजद, कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने छपरा शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस निकाला. यह जुलूस मर्हौरा से राजद विधायक जितेंद्र राय के कार्यालय से निकाला गया, जोकि नगरपालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज, मौना चौक होते हुए पूरे इलाके मे घूमा. इसमें राजद उपाध्यक्ष लाल बाबू यादव, मर्हौरा विधायक जितेंद्र राय, पूर्व सभापति सलीम परवेज सहित कई विपक्षी दलों के लोग शामिल हुए.

सारण में एकजुट हुए विपक्षी

ABOUT THE AUTHOR

...view details