बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजप्रताप के बेबाक बयानों पर राजद नेताओं ने साधी चुप्पी

राजद नेता एवं लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप के बेबाक बयानों से राजद खेमे में काफी नाराजगी चल रही है. वहीं मीडिया ने आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी से इस बात की जानकारी ली, तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी

By

Published : Apr 8, 2019, 3:49 AM IST

पटना: राजद नेता व पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव लगातार पार्टी विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में हैं. वहीं राजद इस बात को लेकर चुप्पी साध रखी है. राजद नेता भी उनकी बेबाक बयानों पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में रह चुके मंत्री तेजप्रताप यादव पार्टी से दरकिनार किये जाने के बाद से अपना एक नया मोर्चा बनाया है. यह मोर्चा लालू-राबड़ी मोर्चा के नाम से है. इस पूरे मामले पर जवाब देने से परिवार से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता तक खामोश नजर आ रहे हैं.

राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी

लालटेन जिसके साथ,जनता उसके साथ- आरजेडी उपाध्यक्ष
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी से तेजप्रताप यादव के बारे सवाल पूछने चुप्पी साध ली है. उन्होंने कहा कि मुझे उनके बारे में कुछ नहीं पता है. वहीं मीडिया के लगातार सवाल पूछने पर उनहोंने प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र से सवाल पूछने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि लालटेन जिसके साथ जनता उसके साथ है.

पार्टी के कार्यकरता में हैं नाराजगी
बहरहाल पार्टी के वरिष्ठ नेता के इस तरह के बयान से यह साफ स्प्ष्ट होता है कि राजद खेमे में फिलहाल कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. वहीं तेजप्रताप यादव के अलग मोर्चा बनाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी साफ देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details