बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेल मैनुअल के तहत लालू यादव से मिले RJD नेता शिवानंद तिवारी और संजय सिंह यादव - Shivanand Tiwari met Lalu Yadav

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से बिहार के नेता शिवानंद तिवारी और झारखंड आरजेडी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Shivanand Tiwari Met Lalu Yadav
Shivanand Tiwari Met Lalu Yadav

By

Published : Mar 12, 2022, 1:57 PM IST

रांची/पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari Met Lalu Yadav) और झारखंड के नेता संजय सिंह यादव ने मुलाकात की है. अपने नेता का हाल जानने के लिए दोनों रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे. संजय सिंह झारखंड राजद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए लालू प्रसाद ने दिशा निर्देश दिए होंगे.

यह भी पढ़ें -जेल में ही मनेगी लालू यादव की होली, नहीं मिली जमानत, अब 1 अप्रैल को अगली सुनवाई

शनिवार को लगता है रिम्स में सियासी जमावड़ा :जेल मैनुअल के अनुसार लालू प्रसाद से मुलाकात का दिन शनिवार को तय किया गया है. लिहाजा बिहार और झारखंड के सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ता अपने नेता से मुलाकात के लिए इस दिन का इंतजार करते हैं. शिवानंद तिवारी और संजय सिंह ने भी इसी नियम के तहत लालू प्रसाद से मुलाकात की है.

सजा काट रहे हैं लालू प्रसाद :बता दें कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के डोरंडा ट्रेजरी केस में सीबीआई कोर्ट ने 5 साल जेल और 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है. स्वास्थ्य को देखते हुए लालू प्रसाद को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. लेकिन जेल मैनुअल के अनुसार वे शनिवार को छोड़कर किसी दूसरे दिन बाहरी लोगों से नहीं मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें -पटना के धोबी घाट पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- 'लालू गरीबों को बसाते थे, नीतीश सरकार उजाड़ रही है'

यह भी पढ़ें -लालू को सत्ता से बाहर करने के लिए BJP ने नीतीश को बनाया था CM.. 17 साल बाद भी साथ रहना मजबूरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details