रांची/पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari Met Lalu Yadav) और झारखंड के नेता संजय सिंह यादव ने मुलाकात की है. अपने नेता का हाल जानने के लिए दोनों रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे. संजय सिंह झारखंड राजद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए लालू प्रसाद ने दिशा निर्देश दिए होंगे.
यह भी पढ़ें -जेल में ही मनेगी लालू यादव की होली, नहीं मिली जमानत, अब 1 अप्रैल को अगली सुनवाई
शनिवार को लगता है रिम्स में सियासी जमावड़ा :जेल मैनुअल के अनुसार लालू प्रसाद से मुलाकात का दिन शनिवार को तय किया गया है. लिहाजा बिहार और झारखंड के सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ता अपने नेता से मुलाकात के लिए इस दिन का इंतजार करते हैं. शिवानंद तिवारी और संजय सिंह ने भी इसी नियम के तहत लालू प्रसाद से मुलाकात की है.