पटना: विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार की ओर से आरोप लगाने के कारण आरजेडी हमलावर हो गई है. आरजेडी नेताओं ने कृषि विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है.
RJD ने प्रेम कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा, कृषि विभाग में भ्रष्टाचार होने का लगाया आरोप - Allegations of corruption in the Department of Agriculture
कृषि मंत्री प्रेम कुमार के आरोप लगाने के बाद से आरजेडी नेता हमलावर है. उनका कहना है कि कृषि मंत्री इस आरोप के लिए माफी मांगें. इसके अलावा आरजेडी नेताओं ने कृषि विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाया है.
तबादलों में पैसे का हो रहा है खेल
कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर आरोप लगाते हुए राजद के वरिष्ठ नेता ललित यादव ने कहा कि कृषि विभाग में चारों तरफ भ्रष्टाचार है. विभाग में अधिकारियों के तबादलों में पैसों का खेल चल रहा है. कृषि पदाधिकारी की पोस्टिंग में लाखों के वारे-न्यारे हो रहे हैं. अगर न्यायिक जांच हो जाए तो सब कुछ सामने आ जाएगा.
'लालू के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंक रही बीजेपी'
इस मामले पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लालू यादव के 15 साल का हवाला देती है. लालू के नाम पर ही बीजेपी के लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. हम इसका पूरजोर विरोध कर रहे हैं, कृषि मंत्री को माफी मांगनी चाहिए.