पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने इस बार संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि (BR Ambedkar Death Anniversary) के साथ-साथ बाबरी मस्जिद शहादत दिवस भी मनाया. इस मौके पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh On BJP) ने कहा कि देश को तोड़ने की कोई भी साजिश हम सफल नहीं होने देंगे. वहीं, भाजपा ने राजद पर पलटवार करते हुए पूछा है कि बिहार में जो दंगे हुए, वो किसके काल में हुए और उन दंगों के आरोपियों को संरक्षण किसने दिया.
ये भी पढ़ेंःBJP ने मनायी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि, माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि राज्यसभा में जिस तरह से संविधान के संशोधन के नाम पर 'समाजवाद' शब्द को हटाने की साजिश चल रही है, वह हम सफल नहीं होने देंगे. वहीं बाबरी मस्जिद को लेकर उन्होंने कहा कि हम शहादत दिवस इसलिए मना रहे हैं क्योंकि देश में हमारा संविधान सभी धर्मों को एक साथ चलने की इजाजत देता है, ना की किसी पर हमला करने का. इसीलिए हम यह चाहते हैं कि सभी धर्मों के मानने वालों को एक समान रूप से देखा जाना चाहिए.
इधर आरजेडी के इस बयान को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि क्या राजद के लोग समाजवाद की परिभाषा जानते हैं. उन्हें तो सिर्फ परिवारवाद से मतलब है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यह राष्ट्रीय जनता दल ही है जिसने बिहार में कांग्रेस काल में हुए दंगे के आरोपियों को संरक्षण दिया. इसलिए उन्हें पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने अपने समय में किस तरह के समाजवाद का पोषण किया. अगर उन्हें सत्ता मिलती है तो वह सिर्फ अपने परिवार और अपने लोगों का भला करेंगे. राजद नेताओं के बारे में जनता भली-भांति जानती है.
यह भी पढ़ें- भीमराव अंबेडकर की आज 65वीं पुण्यतिथि : राज्यपाल और CM ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि राजद प्रदेश कार्यालय में सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इधर इसी दिन बाबरी मस्जिद गिराए जाने को शहादत दिवस के रूप में मनाकर राजद ने भाजपा पर हमला बोला है. यही वजह है कि भाजपा ने पलटवार करते हुए राजद को बिहार में हुए दंगों की याद दिलाई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP